उत्तराखंड में अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट
देहरादून। उत्तराखंड में अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदली है। बुधवार को बदरीनाथ केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में हल्का सा हिमपात हुआ। आज कई स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना व्यक्त की गयी है। वैसे ज्यादातर इलाकों में आज बादलों का कब्जा है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक मौसम के बदले मिजाज के चलते राज्य के कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्रों में 2,500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश के साथ साथ भारी बर्फबारी की आशंका व्यक्त की गयी है।
प्रदेश में कुछ दिन शुष्क रहने के बाद एक बार फिर मौसम ने फिर करवट बदल दी है। अगले 48 घंटे मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम बिगड़ा रहेगा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में भारी से लेकर बहुत अधिक भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गयी है। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल जैसे जिलों में बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार हैं।भारी बारिश की आशंकाओं को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/