सोमवार से खुलेंगे पहली से 9 वीं तक के स्कूल
देहरादून। सोमवार से प्रदेश में पहली से लेकर 9 वीं कक्षा तक के स्कूलों को खोलने की कवायद शुरू हो गयी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होते ही प्रदेश सरकार ने सात फरवरी से पहली कक्षा से लेकर 9 वीं कक्षा तक के सभी छात्रों के लिए भी स्कूल खोलने का फैसला ले लिया है। मुख्य सचिव एस एस संधू ने इसका विधिवत आदेश भी जारी कर दियाया है और विद्यालयी शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने को लेकर एसओपी भी जारी कर दी है।
अभी सभी स्कूल हाईब्रिड मोड में चलेंगे यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से पढ़ाई की जाएगी। प्रदेश सरकार का यह निर्णय सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होंगे। सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने का आदेश शुक्रवार को मुख्य सचिव एसएस संधू ने जारी कर दिया है।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
इस आदेश के अनुसार सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को फिलहाल बंद ही रखा जाएगा। मुख्य सचिव के आदेश में यह भी उल्लेख हुआ था कि कोरोना के मद्देनजर सुरक्षा मानकों को लेकर विभाग की ओर से अलग से एसओपी जारी की जाएगी। इस आदेश के कुछ घंटे बाद आर मीनाक्षी सुंदरम ने स्कूल संचालन को लेकर एसओपी जारी कर दी। एसओपी में कहा गया है कि स्कूलों का संचालन हाइब्रिड मोड में किया जाएगा। अध्यापन कार्य के दौरान शिक्षक मोबाइल या अन्य उपकरण से कक्षा शिक्षण कार्य को ऑनलाइन लाइव प्रसारित करेंगे।