उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरवीडियो

यमकेश्वर ब्लॉक में भालू का खौफ अभी बरकरार

Listen to this article

यमकेश्वर। यमकेश्वर ब्लॉक के कई गांवों पिछले कई दिन से भालू (जिसे लोग चरक कह रहे हैं) के आतंक से ग्रामवासी परेशान हैं। इन गांवों में भालू गौशालाओं को तोड़कर उनमें बंधे जानवरों को मारकर निवाला बना रहा है। पिछले एक सप्ताह से भालू दर्जनों जानवरों को निवाला बना चुका है और कई गाय बछड़े घायल कर चुका है। अभी कल रात की ही घटना थी। भालू (चरक) ने खरदूणी गांव में एक गाय और बछड़े को मारा था, लेकिन आज रात फिर भालू (चरक) ने चार और जानवरों को निवाला बनाया है।

मैंने इस संबंध में खरदूणी की ग्राम प्रधान सुमन राणा से बात की। हालांकि वह मौके पर नहीं थी, फिर भी उनका कहना है कि यह एक विशेष तरह का जानवर है जो कि गौशाला की छत तोड़कर अंदर घुस रहा है और जानवरों के गर्दन पर वार कर उन्हें मार रहा है। बुजुर्ग ग्रामीण ताऊ जी ने इस बारे में क्या कहा, आप भी सुनें और देखें वीडियो

इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य दमराड़ा के विनोद डबराल से बात करने पर उन्होंने बताया कि मैंने वन क्षेत्राधिकारी लालढांग को इस बाबत कल ही अवगत करा दिया था। आज भी इस बारे में उनसे बात हुई है। वन विभाग के रेंजर अभी मौके पर पहुंचने वाले हैं। रेंजर का कहना है कि हालांकि हम जानवर को मार तो नहीं सकते, लेकिन दूर भगा सकते हैं। लेकिन दूर भगाने से समस्या का समाधान तो नहीं होने वाला है। आज रात इसने फिर चार जानवरों को मारा है। एक जानवर को तो गायब कर दिया है।

ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए sarthakpahal.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button