डबल इंजन सरकार को फिर चाहिए जनता का आशीर्वाद: मोदी
हरिद्वार। डबल इंजन सरकार के लिए हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली आयोजित की गई। वर्चुअली सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2017 में जब हरिद्वार की जनता ने बड़े जनादेश के साथ बीजेपी को चुना था तो इस प्रदेश में काफी चुनौतियां थी। लेकिन डबल इंजन की सरकार और जनता की ताकत से 5 वर्षों में उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास हुआ है। उन्होंने जनता से एक बार फिर डबल इंजन सरकार के लिए आशीर्वाद मांगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने केवल उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश की सुरक्षा के साथ घिनोना पाप किया है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में आम जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि 14 फरवरी को वोट देते समय कांग्रेस के गुनाहों को अपने मन में जरूर याद रखें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में रेल कनेक्टिविटी, हवाई कनेक्टिविटी और सड़क कनेक्टिविटी का काम तीव्र गति पर है। ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। अटल आयुष्मान योजना ने प्रदेश में सेवा की एक अनूठी मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन सरकार होने का बहुत बड़ा उदाहरण ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन है।