पिता की हार का बदला लेने को तैयार बेटियां
देहरादून। पिता की हार का बदला लेने को तैयार उत्तराखंड की दोनों बेटियां पूरी तरह से तैयार हैं। इस विधानसभा चुनाव में एक गजब का संयोग सामने आया है। सीएम रहते हार जाने वाले दो सीएम की बेटियां अपने पिता की सीटों पर ही ताल ठोंक रही हैं और सामने वही नेता, जिन्होंने पिता को पटखनी दी। भाजपा ने कोटद्वार सीट पर पूर्व सीएम खंडूड़ी की पुत्री एवं वर्तमान में यमकेश्वर से विधायक ऋतु खंडूड़ी को मैदान में उतारने का जोखिम यूं ही नहीं लिया है। 2012 के चुनाव में तत्कालीन सीएम खंडूड़ी इस सीट से हार गए थे। भाजपा तब एक सीट से पिछड़ने के कारण होड़ से बाहर हो गई थी।
हरिद्वार ग्रामीण सीट पर 2017 में तब के मुख्यमंत्री हरीश रावत, भाजपा के स्वामी यतीश्वरानंद से हार गए थे। अब हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत हरिद्वार ग्रामीण से चुनाव मैदान में हैं और उनके सामने वही यतीश्वरानंद हैं, जिन्होंने हरीश रावत को धूल चटाई थी। हरीश रावत अब भी कांग्रेस से मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं। अब पार्टी इसमें कितना सफल हो पाती है, यह देखने वाली बात होगी। 10 मार्च को ही पता चलेगा कि दोनों बेटियों की चुनावी किस्मत कौन सा मोड़ लेती है।