तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला, शव बरामद

जौनपुर। तीन बच्चों के साथ एक महिला के कुएं में कूदने की सूचना मिली है। जौनपुर के अगहुआ गांव में रविवार देर शाम एक ऐसा हृदय विदारक घटना देखने को मिली, जिसे देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गये। लोगों ने महिला को तो जिंदा बाहर निकाल लिया, लेकिन उसके दो जुड़वा बच्चों समेत तीन बच्चों की मौत हो गई। एक शव सोमवार सुबह बरामद किया गया। अभी एर बेटी लापता है, उसकी तलाश की जा रही है।
इस घटना के बाद से पूरे घर और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। देखते देखते ही घटनास्थल पर पुलिस और आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ जुट गई। अगहुआ निवासी छोटेलाल प्रजापति की बेटी अंतिमा (32) की शादी पांच साल पहले सिकरारा क्षेत्र के चकमैथा डमरुआ निवासी सतीश से हुई थी। वह मुंबई में काम करता है। 15 दिन पहले ही अंतिमा ससुराल से आई थी। रविवार शाम 6 बजे वह अपने घर से बेटी त्रिशा (4) और जुड़वां बेटे अतुल और अनुज को लेकर घर से निकली। वह कुछ दूरी पर स्थित कुएं के पास पहुंची। पहले उसने अपनी बेटी को कुएं में धकेला और बाद में खुद दोनों बेटों के साथ कुएं में कूद गई।