
लखनऊ। यूपी चुनाव में कर्नाटक के हिजाब का तड़का लगा है। उत्तर प्रदेश के पहले चरण के चुनाव में कल यानि 10 फरवरी को वोटिंग होनी है। जहां वोटिंग होनी है वे सभी जिले पश्चिमी यूपी के अंतर्गत आते हैं। ऐसे में कर्नाटक के हिजाब प्रकरण को तूल देकर यहां वोटों के जमकर ध्रुवीकरण का प्रयास किया जा रहा है।
बुधवार को कर्नाटक के हिजाब प्रकरण में देश-विदेश के दिग्गज नेता कूद पड़े। असद्दुद्दीन ओवैसी, प्रियंका गांधी, मलाला यूसुफजई और तालिबान जहां हिजाब के पक्ष में एक स्वर में खड़े नजर आए, वहीं उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कर्नाटक सरकार के मंत्री सुनील कुमार और भाजपा विधायक रेणुकाचार्य ने इस पर वार पलटवार किए कि असल में विवाद क्यों गरमा रहा है?
आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद मुस्लिमीन प्रमुख असदद्दुदीन ओवैसी कर्नाटक में हुए हिजाब प्रकरण विवाद को उत्तर प्रदेश के चुनाव में भी लेकर आ गए हैं। ओवैसी ने मंगलवार को सम्भल जिले की एक चुनावी जन सभा में यह सवाल किया कि भाजपा सरकार हमारी बेटियों को हिजाब पहनकर पढ़ाई नहीं करने दे रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन तलाक कानून के साथ मुस्लिम महिलाओं को सशक्त बनाने की बात करते हैं।