केवि गोपेश्वर में लगी कोरोनारोधी टीके की दूसरी डोज़

गोपेश्वर। केवि गोपेश्वर में लगी कोरोनारोधी टीके की दूसरी डोज़ लगाई गयी। स्वास्थ्य-विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत बृहस्पतिवार को केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में कैम्प लगाकर 15 से 18 आयु वर्ग तक के 71 विद्यार्थियों को कोरोनारोधी टीके की दूसरी डोज़ और तीन विद्यार्थियों को प्रथम डोज़ लगाई गई। कैम्प में विद्यार्थी व अभिभावक काफ़ी उत्साहित दिखाई दिए। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक मंजूरानी बिष्ट, शिवानी बिष्ट एवं आशा कार्यकत्री सरोजिनी भंडारी ने व्यवस्थित और सुनियोजित तरीके से बच्चों का टीकाकरण किया। साथ ही दोनों ने विद्यार्थियों को कोरोना से बचाव के तरीक़ों से भी अवगत कराया।
केवि गोपेश्वर के प्राचार्य सचिन कुमार सिंह राठौर के कुशल मार्गदर्शन में इस टीकाकरण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। विद्यालय के अध्यापक पूजा रावत, हयात सिंह, रवि परमार, प्रिया और आशीष नेगी ने टीकाकरण को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की। अभिभावकगणों ने स्वास्थ्य विभाग के अलावा प्राचार्य, शिक्षकों तथा विद्यालय द्वारा किए गए समुचित व सुरक्षित प्रबंधन की तहेदिल से प्रशंसा की।