केवि की मनीषा बिष्ट ने प्रदेश और गोपेश्वर को किया गौरवान्वित
गोपेश्वर। केवि की मनीषा बिष्ट ने प्रदेश और गोपेश्वर का नाम उज्जवल कर दिया है। उत्तराखंड पुलिस द्वारा आयोजित राज्य-स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर की प्रतिभावान छात्रा मनीषा बिष्ट ने द्वितीय स्थान हासिल कर न केवल अपने विद्यालय बल्कि सम्पूर्ण गोपेश्वर शहर को गौरवान्वित कर दिया। इस प्रतियोगिता का विषय था ‘मेहनत से कतराती, नशे एवं साइबर अपराध की ओर जाती युवा पीढ़ी।’ उल्लेखित स्थान अर्जित करने पर होनहार छात्रा को प्रमाण-पत्र व ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया गया।
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 , एचबीके, देहरादून द्वारा 47 विद्यालयों के मध्य ‘श्री गुरु तेग़बहादुर सिंह’ जी की जयंती पर आयोजित रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता में भी केवि के छह विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का लोहा सबसे मनवाया। यह प्रतियोगिता केंद्रीय विद्यालय संगठन संभाग-स्तर पर आयोजित की गई थी।
केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में आयोजित अभिभावक-अध्यापक बैठक के दौरान विद्यालय के प्राचार्य सचिन कुमार सिंह राठौर द्वारा विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र व ट्रॉफ़ी देकर पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही विद्यालय के विजनरी प्राचार्य ने बच्चों, अध्यापकगण व अभिभावकगण को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब एक बार आप जीतना शुरू कर देते हैं, तो जल्दी ही ये आपकी आदत में सुमार हो जाता है और फिर आप हर क्षेत्र में जीतते चले जाते हैं।