
यमकेश्वर। 20 साल भाजपा को देखा, 5 साल हमें भी मौका दीजिए, यह बातें यमकेश्वर के विधायक प्रत्याशी शैलेंद्र रावत ने कही। शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र रावत ने यमकेश्वर ब्लॉक के विभिन्न गांवों में कांग्रेेस कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया। उन्होंने पिलखेड़ी, परिंदा, सार, पठोला, सरवाल, तिमली छोटी, तिमली बड़ी, खमाण आदि दर्जनों गांवों में लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। लोंगो ने उनके स्वागत में खूब नारेबाजी भी की। तिमली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से कांग्रेस को आशीर्वाद देने की अपील की। कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले महंगाई, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार खत्म किया जाएगा।
मैं हर जगह हर किसी के साथ खड़ा रहा। उन्होंने कहा कि हर किसी के सुख में दुख में, घटना में, दुर्घटना, शादीविवाह कार्यक्रम में, हर जगह मैंने आपके साथ निरंतर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पहली बार कांग्रेस पार्टी मजबूती से उभरकर आई है। महंगाई पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में कड़वा तेल 60 रुपये का आता था जो अब 200 रुपये में पहुंच गया है।
शैलेंद्र रावत ने कहा कि क्षेत्र के हर गांव में विकास और हर घर को सरकार की योजनाओं का लाभ उनका संकल्प है।