देहरादून। 82 लाख मतदाताओं के हाथ में 70 विधायकों की किस्मत की चाबी है। विधानसभा चुनाव लड़ने वाले नेताओं के लिए आज की रात कयामत की रात है, तो वहीं वोटरों के लिए आज की सुबह चिंतन की सुबह है। अभी तक प्रचार के भोंपू आपके गली-मोहल्ले में चीख-चीखकर आपका ध्यान आकर्षित कर रहे थे और आप खामोश थे। अब सबके वादों की, सबके दावों की सुनवाई पूरी हो चुकी है।
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड राज्य के निर्माण में और फिर इस नवोदित राज्य को सही दिशा प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसमें कोई संदेह नहीं कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल ने उत्तराखंड का निर्माण किया और मोदी के मार्गदर्शन, दिशानिर्देशन और अपार सहयोग से हमारा राज्य निरंतर विकास और उन्नति के पथ पर अग्रसर है।
आम आदमी पार्टी के नेता एवं मुख्यमंत्री पद का चेहरा कर्नल अजय कोठियाल (रिटायर्ड) चुनाव प्रचार के अंतिम दिन संदेश पत्र जारी कर वोटरों को भावनात्मक रूप से साधने की कोशिश की है। ‘मां ने मुझे कहा था कि तेरी शादी तो हुई नहीं, उत्तराखंड ही तेरा परिवार है। इस परिवार के लिए सबकुछ कर। मैंने जीवनभर देश की सेवा ही। अब मातृभूमि उत्तराखंड की सेवा करने की बारी है।