
यमकेश्वर। पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत यमकेश्वर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र रावत के अधिवक्ता प्रकाश सिंह नेगी ने एक महिला के खिलाफ कोटद्वार पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इस महिला ने कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र रावत पर आपत्तिजनक आरोप लगाते हुए इंटरनेट मीडिया पर वीडियो शेयर की है। कांग्रेस प्रत्याशी ने इसे विपक्ष की घोर साजिश करार दिया है।
यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे शैलेंद्र रावत को लेकर इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक आरोप लगाते हुए एक महिला का वीडियो बहुत तेजी से वायरल किया गया है। इस वीडियो में जब महिला कार के भीतर चेहरा छुपा कर बैठी है। इस पर तत्काल प्रत्याशी शैलेंद्र रावत ने जवाबी वीडियो जारी करते हुए इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया। उन्होंने कहा कि यह उनके चुनाव को प्रभावित करने के लिए राजनीतिक साजिश है। यदि आरोप लगाने वाली महिला सच है तो वह क्यों नहीं थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराती है। उन्होंने चुनाव को प्रभावित करने के लिए विपक्ष पर साजिश का आरोप लगाया। प्रत्याशी ने कहा कि यदि यह कथित महिला अथवा उसके पीछे खड़े विपक्ष के लोग आरोप साबित कर दें दो वह तत्काल राजनीति मैदान से हटने को भी तैयार हैं।