उत्तराखंडबड़ी खबरराजनीतिसामाजिक

बदलाव की दहलीज पर खड़ा उत्तराखंड

Listen to this article

यमकेश्वर। बदलाव की दहलीज पर उत्तराखंड खड़ा है। उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार युद्ध थम जाने के बाद पसरे सन्नाटे के बीच आज सोमवार को मतदाताओं की खामोशी टूट गयी। राज्य के करीब 82 लाख मतदाता अपने 632 प्रत्याशियों की आज किस्मत ही तय नहीं करेंगे, बल्कि राज्य का भविष्य भी मतपेटियों में बंद कर देंगे। प्रदेश में 2026 में नए परिसीमन के बाद 2027 में होने वाले विधान सभा चुनाव में 70 विधानसभा सीटों पर कहीं कम तो कहीं पर ज्यादा भौगोलिक समीकरण चुनाव को प्रभावित करंगे।

उत्तराखंड के 13 जिलों में तीन बजे तक हुआ 49.25 फीसदी मतदान
दोहपर तीन बजे उत्तराखंड की 70 सीटों पर कुल 49.24 प्रतिशत तक मतदान हुआ है।  दोपहर 3:00 बजे तक 49.27 फ़ीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। इसमें से सबसे अधिक मतदान उत्तरकाशी जिले में 56.23 प्रतिशत रहा, जबकि सबसे कम मतदान अल्मोड़ा जिले में 43- 17 फ़ीसदी मतदान हुआ है। हरिद्वार जिले में दोपहर तीन बजे तक 54.40, रुद्रप्रयाग जिले में 50.27 फीसदी मतदान, बागेश्वर में 46.64 फीसदी,  पौड़ी गढ़वाल में 43.94 फीसदी, पिथौरागढ़ जिले में 45.50 फीसदी, नैनीताल जिले में 52.36 फीसदी, देहरादून जिले में 45.56 फीसदी, टिहरी गढ़वाल में 44.74 फीसदी , चंपावत जिले में 47.63 ,चमोली जिले में 48.11, उधम सिंह नगर में 53.30, उत्तरकाशी में 56.23 एवं अल्मोड़ा जिले में 43. 17 प्रतिशत मतदान हुआ है।

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button