आधी रात को भीषण हादसे में चार दोस्त हुए जुदा

हल्द्वानी। आधी रात को गौलापार में कुंवरपुर तिराहे पर तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में चार युवकों की मौत हो गई और एक घायल है। मौत के बाद परिवारवालों का बुरा हाल है। घायल युवक को ठंडी सड़क स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है। हादसे में कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
पुलिस के अनुसार सोमवार रात कार्तिक डोभाल पुत्र राजेश सिंह डोभाल, चित्रेश गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता निवासी बद्रीपुरा, अक्षय अहुजा पुत्र महेश अहुजा निवासी पीली कोठी व प्रियांशु अपने दोस्त कमलेश पांडेय के साथ कार से शहर घूमने निकले। कुंवरपुर चौराहा स्थित सरोवर एंड स्वीट रेस्टोरेंट के पास आम के पेड़ से उनकी तेज रफ्तार कार टकरा गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में काठगोदाम के थाना प्रभारी प्रमोद पाठक पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। घायलों को शहर के एक निजी अस्पाताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बद्रीपुरा निवासी कार्तिक डोभाल (22) पुत्र राजेश डोभाल, शिवजी विहार पीलीकोठी निवासी अक्षय आहूजा पुत्र महेश आहूजा और पांडे निवास बद्रीपुरा निवासी चित्रेश गुप्ता (19) पुत्र राजेंद्र गुप्ता और बद्रीपुरा निवासी प्रियांशु बिष्ट को मृत घोषित कर दिया।
बस आधे घंटे में लौटने का किया था वादा
स्वजनों के अनुसार चित्रेश जब घर से निकल रहा था तो उन्होंने चुनाव का हवाला देकर उसे रोका था। लेकिन दोस्तों का हवाला देकर वह बाहर आ गया। मां को बताया कि बस आधे घंटे में ही लौटा आऊंगा। लेकिन नियति को तो जैसे कुछ और ही मंजूर था। चित्रेश गुप्ता नैनीताल डीएसबी कालेज से बीकाम की पढ़ाई कर रहा था।