यमकेश्वर। यमकेश्वर इंटर कालेज में मारपीट, गाली-गलौज करने वाले प्रधानाचार्य व वरिष्ठ सहायक गुड्डी देवी को विवाद के चलते निलंबित कर दिया गया है। विद्यालय के प्रबंधक ने प्रधानाचार्य व वरिष्ठ सहायक का निलंबन आदेश जारी किया है। निलंबित प्रधानाचार्य व वरिष्ठ सहायक को बीईओ कार्यालय पौड़ी संबद्ध किया गया है।
जिले के जनता इंटर कालेज यमकेश्वर के प्रबंधक प्रशांत उनियाल ने प्रधानाचार्य मनमोहन सिंह रौतेला व वरिष्ठ सहायक गुड्डी देवी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्रबंधक के निलंबन आदेश को मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डा. आनंद भारद्वाज ने अनुमोदित कर दिया है। प्रबंधक उनियाल ने बताया कि एक वर्ष से भी अधिक अवधि से प्रधानाचार्य व वरिष्ठ सहायक के बीच निरंतर विवाद चल रहा है। विवाद को दूर करने के कई प्रयास किए गए, लेकिन दोनों की हठधर्मिता से सभी प्रयास विफल साबित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग पौड़ी में शिकायत के बाद उच्च अधिकारियों ने भी प्रधानाचार्य व वरिष्ठ सहायक को कई बार विवाद सुलझाने के लिए एक साथ बिठाया, लेकिन दोनों के बीच विवाद अभी तक नहीं सुलझ पाया है।
जनहित में जनता इंटर कालेज यमकेश्वर प्रबंधन द्वारा लिए गए निर्णय को अनुमोदित कर दिया गया है। जिले के अन्य विद्यालयों में इस तरह की शिकायत मिलने पर तत्काल कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। -डा. आनंद भारद्वाज, सीईओ पौड़ी।