
देहरादून। कर्नाटक के की हवा देहरादून तक पहुंच गयी है। हिजाब विवाद को लेकर सियासत पहले से ही गरमाई हुई है। इसके लिए देशभर में समर्थन और विरोध के सुर देखने को मिल रहे हैं। अब ये हवा देहरादून तक भी पहुंच गई है। देहरादून में भी हिजाब के समर्थन में एक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, युवितयां हिजाब पर पाबंदी की कोशिशों के विरोध में प्रदर्शन करते दिखे। इस संबंध में महिलाओं नेजिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटा.) को ज्ञापन सौंपा।
हिजाब के समर्थन में दिन में करीब 11 बजे पुराना बस अड्डा परिसर में मुस्लिम महिलाएं एकत्र हुईं। इसकी सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल भी वहां पहुंच गया। कर्नाटक के हिजाब के समर्थन में लिखे नारे की तख्तियां हाथों में लेकर रैली निकालते हुईं सभी महिलाएं जिलाधिकारी के कार्यालय पर पहुंची और वहां प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की पूर्व सदस्य रजिया बेग ने कहा कि हिजाब मुस्लिम महिलाओं का इस्लामिक हक और लोकतांत्रिक अधिकार है। हर व्यक्ति को कानून ने अधिकार दिया है, इसलिए देश में यह आजादी होनी चाहिए कि वो क्या पहनें, क्या नहीं।