
देहरादून। चुनाव में भितरघात को लेकर आवाज उठाने वाले भाजपा विधायकों का सिलसिला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा। अब इस लिस्ट में एक और भाजपा विधायक केदार सिंह रावत का नाम भी शामिल हो गया है। भाजपा पार्टी ने केदार सिंह रावत को यमुनोत्री विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। केदार सिंह रावत का कहना है कि चुनाव के दौरान पार्टी के ही कुछ लोगों ने उनके खिलाफ काम किया है। हरिद्वार और कुमाऊं के विधायकों के आरोप से पार्टी पहले ही संशय में है।
उत्तराखंड विधानसभा के लिए वोटिंग हो जाने के बाद अब सत्तारूढ़ भाजपा के प्रत्याशियों का नाराजगी खुलकर सामने आ रही है। पहले लक्सर के विधायक संजय गुप्ता तो प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर ही सवालिया निशान लगा चुके हैं। जबकि काशीपुर के विधायक हरभजन सिंह चीमा ने पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं पर उनके बेटे पार्टी प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया था। इससे पहले चंपावत के विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी भी पार्टी के ही लोगों पर भितरघात का आरोप लगा चुके हैं। पार्टी स्तर पर इन सभी मामलों की जांच हो रही है। केंद्रीय नेतृत्व ने भी इस प्रकरण पर रिपोर्ट तलब कर रखी है।