
रुद्रप्रयाग। केदारपुरी में शीतकाल के दौरान हुई भारी बर्फबारी से करोड़ों रुपयों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। बीते वर्ष भी बर्फबारी से केदारपुरी व लिनचोली में करोड़ों रुपयों की संपत्ति इसी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। चूंकि इस बार पिछले साल से कहीं अधिक बर्फबारी हुई है, इसलिए बर्फबारी से नुकसान भी अधिक होने की आशंका है। हालांकि, इसका सही पता अप्रैल और मई में जब बर्फ पिघल जाएगी, तभी पता चल पाएगा। वहीं, बर्फबारी से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रशासन की ओर से एक टीम केदारपुरी पहुंची हुई है।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
केदारनाथ में इस बार भी रिकार्ड बर्फबारी हुई है। इन दिनों वहां पांच से छह फीट बर्फ जमी है, जबकि लिनचोली व केदारनाथ के बीच छह स्थानों पर बीस फीट से अधिक बर्फ है। इस साल बर्फबारी नवंबर से शुरू हो गई थी जो अभी भी जारी है। बर्फबारी के चलते दिसंबर में ही केदारपुरी को जोड़ने वाली विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। फिलहाल वहां पर दूरसंचार सेवा भी इस समय ठप है। अधिक बर्फबारी होने से ग्लेशियर टूटने का खतरा हमेशा बना रहता है। पिछले साल भी केदारपुरी में गढ़वाल मंडल विकास निगम के काटेज को भारी नुकसान पहुंचा था।