देहरादून। गंगा नदी पर प्रदेश के सबसे लंबे पुल को मंजूरी मिल गई है। हरिद्वार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल रिंग रोड की आखिरी चरण की बाधा भी दूर कर ली गई है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने गंगा नदी पर बनने वाले प्रदेश के सबसे लंबे पुल को स्वीकृति प्रदान कर दी है। रिंग रोड के पहले चरण में 15 किमी मीटर और 300 मीटर लंबे फोर लेन निर्माण के लिए रेल मंत्रालय के उपक्रम इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड का चयन हो गया है। ।
अनुबंध होते ही अप्रैल से शुरू हो जाएगी निर्माण की प्रक्रिया
रिंग रोड दो चरणों में तैयार होनी है। रिंग रोड का पहला चरण बहादराबाद के बाईपास से शुरू होगा जो श्यामपुर थाना क्षेत्र के अंजनी चौकी एनएच 74 पर जाकर खत्म होगा। इससे हरिद्वार और दिल्ली हाई वे के वाहन अब सीधे नजीबाबाद और हरिद्वार हाई वे के लिए आवाजाही कर पाएंगे।
हरिद्वार में रिंग रोड का निर्माण अप्रैल से शुरू हो जाएगा। यह रिंग रोड दो चरणों में रिंग रोड बनाई जाएगी। पहले चरण में 15 किमी 300 मीटर निर्माण के लिए रेल मंत्रालय के उपक्रम इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड को टेंडर मिल गया है। एजेंसी से निर्माण के लिए करीब दो साल का अनुबंध किया जाएगा।
– प्रदीप गुंसाई, परियोजना प्रबंधक एनएचएआई