सुद्धोवाला के जंगल में छात्र का शव मिलने से हड़कंप
देहरादून। सुद्धोवाला के पास जंगल में एक छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। छात्र लखीमपुरखीरी का रहने वाला बताया जा रहा है। वह देहरादून में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा था। छात्र की मौत के कारणों का अभी कुछ खास पता नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच मेें जुट गई है।
देहरादून के बाबा फरीद कालेज में पढ़ने वाले छात्र का शव आज पुलिस को सुद्धोवाला के जंगल से प्राप्त हुआ है। बताया जा रहा है कि छात्र के शरीर में कई जगह चोट और रगड़ खाने के निशान हैं। वहीं आसपास के रहने वाले लोगों ने बताया है कि छात्र की मोटरसाइकिल बाहर सड़क के पास पड़ी मिली है और उसका शव जंगल में मिला।
देहरादून के प्रेमनगर थाना प्रभारी कुलदीप पंत के बताया कि, बुधवार को उन्हें सुभारती अस्पताल से सूचना मिली थी कि कुछ राहगीर एक युवक को मृत अवस्था में अस्पताल लेकर आए हैं। युवक की पहचान नौरंगाबाद, लखीमपुर खीरी निवासी सतकृष तिवारी पुत्र धर्मेंद्र तिवारी के रूप में हुई। उसकी उम्र 21 वर्ष के करीब बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही छात्र के स्वजन को घटना की सूचना दे दी है।