देहरादून। पापा मैं ठीक हूं यहां पर… यूक्रेन ने की भारत से मदद की अपील की है। यूक्रेन में रूस के हमले के बाद हालात खतरनाक हो गए हैं। कीव-खरकीव, मीकोलायिव और आसपास के कई शहरों में अफरा-तफरी मची है। मीकोलायिव, डेनिप्रो और तेरनोपिल सहित कई जगहों पर भारतीय छात्र अभी भी फंसे हुए हैं। छात्रों ने भारत सरकार से खुद के बचाव के लिए गुहार लगाई है।
राजकीय जिला कोरोनेशन अस्पताल में वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ एवं प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ डीपी जोशी ने बताया कि आज बृहस्पतिवार सुबह उनकी अपने बेटे अक्षत जोशी से बात हुई थी। जिन्होंने वहां फिलहाल ठीक होने की बात कही है, लेकिन आज सुबह जो तस्वीरें सामने आई उसने परिजनों को डरा दिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर उत्तराखंड के छात्रों को लाने के संबंध में विदेश मंत्रालय के संपर्क में होने की जानकारी देकर इस चिंता को कम करने का प्रयास किया है। यूक्रेन में उत्तराखंड के करीब 60 छात्रों के फंसे होने का अनुमान है। यूक्रेन पर गुरुवार की सुबह रूस ने हमला कर दिया है। इसकों लेकर उत्तराखंड के छात्र चिंतित हैं। सीएम ने प्रदेश के अभिभावकों से ढांढस बंधाया हर संभव सहायता मुहैया कराने का आश्श्वासन दिया।