
देहरादून। डोईवाला में नवविवाहिता की हत्या मामले में राज्य महिला आयोग काफी सख्त हो गया है। थाना रानीपोखरी के भोगपुर क्षेत्र में हुई नवविवाहिता आरती की हत्या का मामला दिनों दिन तूल पकड़ता जा रहा है। आरती की मौत के मामले में उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मामले में कठोर कार्रवाई करने के लिए खत लिखा है। डोईवाला में कल नवविवाहिता आरती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
एसबीआइ में बताई नौकरी, निकला बेरोजगार
इस हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों में आरती के दूर के मामा चंद्रशेखर रावत भी शामिल हैं, जो कि आरोपी पवन का मौसा भी लगता है। इसी व्यक्ति ने आरती और पवन की शादी करवाई थी। आरोप है कि उन्होंने पवन को भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत बताया था, जबकि पवन बेरोजगार था। थानाध्यक्ष राणा ने बताया कि आरती का पति पवन लगातार पुलिस के सामने अपने बयानों में हेरा-फेरी करता रहा।
ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को थाने का घेराव किया
डोईवाला में नवविवाहिता की हत्या में अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर नारेबाजी की। थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा ने उन्हें जल्दी और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।