नई दिल्ली। भारतीय छात्र की खारकीव में रूसी हमले में मौत हो गई है। रूसी सेना ने यूक्रेन के कई इलाकों में हमला और तेज कर दिया है। रूस के जानलेवा हमले में यूक्रेन के कई नागरिक अपनी जान से हाथ धो चुके हैं।
विदेश मंत्रालय की ओर से बताया कि यूक्रेन के खार्किव में मंगलवार की सुबह गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई है। जिस छात्र की जान गई है, वह 21 साल का नवीन शेखरप्पा है जो कि कर्नाटक के हावेली जिले का रहने वाला था। नवीन खारकीव यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था, वह चौथे वर्ष का छात्र था। अभी दो दिन पहले ही नवीन ने खारकीव से अपने पिता के साथ वीडियो से बात की थी।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई ने जताया शोक
कर्नाटक के मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि हावेरी जिले के छात्र नवीन शेखरप्पा का यूक्रेन में गोली लगने से निधन हो गया है। सीएम बोम्मई ने मृत नवीन के पिता से बात कर उन्हें सांत्वना दी। नवीन का पार्थिव शरीर भारत वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। सीएम ने कहा कि इस मामले में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है।