यूक्रेन में फंसे 32 छात्र लापता, भारतीय दूतावास खोजने में जुटा
नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच भीषण तबाही वाले युद्ध ने पूरे विश्व की चिंता बढ़ा दी है। दिनों-दिन खराब होते हालात के बीच वहां फंसे 32 छात्र को सुरक्षित निकालने के लिए भारत आपरेशन गंगा अभियान चला रहा है। विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1377 भारतीय नागरिकों को लेकर छह फ्लाइट भारत पहुंच चुकी हैं।
इन छात्रों को हंगरी, पोलेंड, रोमानिया और स्लोवाकिया के रास्ते से भारत लाया जा रहा है। लेकिन इन सबके बीच 32 छात्र ऐसे भी हैं जिनके मोबाइल स्विच ऑफ होने के चलते उनकी लोकेशन नहीं मिल पा रही हैं। विदेश सचिव हर्षवर्धन ने बताया कि कीव से अब सारे भारतीयों को निकाल लिया गया है।
आयुषी के परिजनों ने सांसद से लगाई मदद की गुहार
यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही नैनीताल की आयुषी यूक्रेन में फंसी हुई है। आयुषी के परिजनों के अनुसार अब वहां की स्थिति बहुत खराब हो गयी है। वहां पर अब खाने के भी लाले पड़ रहे हैं।
ऑपरेशन गंगा के तहत आठ मार्च तक भारत से 46 उड़ानें यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए रवाना की जाएंगी। 29 उड़ानें बुखारेस्ट से, 10 बुडापेस्ट से और छह उड़ाने पोलैंड व एक उड़ान स्लोवाकिया के कोसिसे के लिए रवाना होगी।