भीषण धमाके में मकान की छत उड़ी, 12 की मौत, दर्जनों घायल

पटना। भीषण धमाके में मकान की छत उड़ने से कम के कम 12 लोगों की मौत की खबर है, इसके अलावा दर्जनों घायल हो गये हैं। बिहार के भागलपुर जिले में तीन मार्च की देर रात भयंकर विस्फोट हुआ। धमाके की गूंज पूरे शहर में सुनाई दी। घटना में कई मकान जमींदोज हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार दर्जनों लोग जख्मी हैं। 12 लोगों के मारे जाने की सूचना है। जिस इलाके में यह हासदा हुआ। पड़ोसियों का कहना है कि इस मकान में बम बनाने का काम होता था।
तातारपुर क्षेत्र में हुए भीषण धमाके में पूरा मकान जमींदोज हो गया। 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दर्जनों गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। जिस घर में धमाका हुआ वह कोतवाली से सिर्फ 100 मीटर दूरी पर है। भागलपुर डीआईजी सुजीत कुमार ने कहा, शुरुआती जांच में बारूद, अवैध पटाखा और देसी बम से धमाके की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि एफएसएल की टीम की जांच के बाद तय होगा कि धमाका किस वजह से हुआ।
मलबे में दबे लोगों को निकालकर तुरंत अस्पताल भेज दिया गया है। घायलों में कई की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस ने जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त घर व आसपास की क्षतिग्रस्त इमारतों का मलबा हटाया।