कैसे पता चलता है काउंटिंग से पहले नतीजे
देहरादून। कैसे पता चलता है कि काउंटिंग से पहले नतीजे आ गये। काउंटिंग से पहले चुनाव नतीजे कैसे पता किया जाता है। देश के पांच राज्यों (उत्तराखंड, यूपी, पंजाब, गोवा और मणिपुर) में हुए विधानसभाओं के चुनाव परिणाम 10 मार्च को जारी किए जाएंगे, जिसके बाद प्रदेश में नई सरकार का गठन होगा। अनुमान के मुताबिक उसी दिन सारे चुनाव परिणाम आ जाएंगे।
आज उत्तर प्रदेश में मतदान का अंतिम चरण चल रहा है। अंतिम चरण खत्म होते ही तमाम सारी एजेंसियां अपने-अपने एक्जिट पोल के नतीजे दिखाना शुरू कर दिया है। एक्जिट पोल में चुनावी नतीजों की एक तस्वीर पता चलती है। हालांकि कई बार एक्जिट पोल गलत साबित भी होते हैं।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
कैसे होता है एक्जिट पोल
एक्जिट पोल में एक सर्वे होता है, जिसमें वोटरों से कई सवाल पूछे जाते हैं। उन्हीं पूछे सवालों के आधार पर चुनावी नतीजों का आंकलन किया जाता है। एक्जिट पोल सही होंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं होती। 2004 में लोकसभा चुनाव के चुनाव में एक्जिट पोल में बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी घोषित किया गया था, मगर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। 2014 और 19 में एक्जिट पोल सही साबित हुए थे। दोनों बार बीजेपी की जीत का अनुमान सही साबित हुआ।