श्रीनगर में आतंकियों का सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला
श्रीनगर। श्रीनगर में आतंकियों का सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला किया गया है। श्रीनगर शहर के अमीराकदल इलाके के संडे बाजार में रविवार शाम को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें दो नागरिकों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।
ग्रेनेड सड़क पर गिरकर फटाने से उसके छर्रे आसपास से गुजर रहे लोगों को जा लगे। विस्फोट होते ही लोगों में भगदड़ मच गई। आतंकी इसी का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहे। पूरे इलाके में घायलों की चीख पुकार सुनाई देती रही।
सूचना मिलते ही सीआरपीएफ, सेना व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत पूरे इलाके को शील कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे आतंकियों का सुराग मिल सके।
श्रीनगर में आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। घटना में मारे गए निर्दोष नागरिक के परिवार के प्रति पूरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। आतंकी इको सिस्टम को पूरी तरह ध्वस्त करने और पड़ोसी देश की ओर से लगातार हो रही साजिशों को नाकाम करने के प्रति हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
– मनोज सिन्हा, उप राज्यपाल