यूपी बोर्ड की इंटर तथा हाईस्कूल की परीक्षाएं 24 से
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की इंटर तथा हाईस्कूल की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होंगी। उत्तर प्रदेश में सोमवार को विधानसभा चुनाव समाप्त हो गये हैं। अब यूपी बोर्ड ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 24 मार्च से इंटरमीडिएट तथा हाई स्कूल की परीक्षा का आयोजन शुरू करने जा रहा है।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए एक प्रेस कांफ्रेंस में परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 12 दिन और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा 15 दिन तक होगी। परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट, upmsp.edu.in पर टाइम-टेबल पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा 2022 कार्यक्रम
24 मार्च- हिंदी, 26 मार्च- गृह विज्ञान, 28 मार्च – कला, 30 मार्च- कंप्यूटर, एक अप्रैल – अंग्रेजी, चार अप्रैल- सोशल साइंस, छह अप्रैल- विज्ञान, आठ अप्रैल -संस्कृत, 11 अप्रैल- गणित
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 कार्यक्रम
24 मार्च- हिंदी, 26 मार्च- भूगोल, 28 मार्च- गृह विज्ञान, 30 मार्च- कला, एक अप्रैल- अर्थशास्त्र, चार अप्रैल- कंप्यूटर, छह अप्रैल- अंग्रेजी, आठ अप्रैल- रसायन शास्त्र/इतिहास, 11 अप्रैल- शारीरिक शिक्षा, 13 अप्रैल- गणित/जीव विज्ञान, 15 अप्रैल- भौतिकी, 18 अप्रैल- समाजशास्त्र, 19 अप्रैल- संस्कृत, 20 अप्रैल- नागरिक शास्त्र