देहरादून। कांग्रेस को खरीद-फरोख्त का डर संता रहा है। पार्टी अपने विधायकों को बाहर शिफ्ट करने की योजना बना रही है।उत्तराखंड में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत न मिलने की स्थिति में जोड़ तोड़ की राजनीति की चर्चाओं के कारण कांग्रेस पार्टी अलर्ट मोड में आ गयी है। मतगणना हो जाने के ठीक बाद पार्टी अपने सभी विधायकों को राजस्थान में या छत्तीसगढ़ में कहीं भी शिफ्ट करने की योजना बना रही है। इस विषय को लेकर मंगलवार को बंद कमरे में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक चलती रही। हालांकि बाहर मीडिया का भी जमावड़ा लगा रहा। सूत्रों की बात की जाय तो इस बार खंडित जनादेश को लेकर भी कांग्रेस पार्टी भी घबराई हुई है।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
हम 45 सीटें जीत रहे हैं : गणेश गोदियाल
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि 42 से 45 सीटें हमारी पार्टी जीत रही है। एग्जिट पोल और अधिकांश चैनल कांग्रेस के पक्ष में हैं। हम सरकार बनाने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं।
उत्तराखंड में जनता ने इस बार भाजपा को नकार दिया है। इसलिए भाजपा प्लान बी, सी की बात कर रही है, लेकिन हमें ऐसा कुछ सोचने की आवश्यकता है, क्योंकि हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रहे हैं : हरीश रावत पूर्व सीएम