ईवीएम बवाल: वाराणसी, बरेली, सोनभद्र के अधिकारी नपे
वाराणसी। ईवीएम बवाल में उत्तर प्रदेश के वाराणसी, बरेली और सोनभद्र के अधिकारियों की कुर्सी डोल गयी है। उत्तर प्रदेश में नतीजों से पहले ईवीएम और पोस्टल बैलेट को लेकर बवाल और विवाद गरमाता जा रहा है। वाराणसी में ईवीएम की शिकायत के लिए एडीएम आपूर्ति को निलंबित कर दिया गया है। बरेली और सोनभद्र में अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
मंगलवार रात में हुए हंगामे के समय मंडलायुक्त ने ईवीएम मूवमेंट प्लान शेयर करने में चूक की बात भी स्वीकार की थी। इसीलिए उन पर कार्रवाई होनी निश्चित थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन से इसकी रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट मिलने के बाद एडीएम नलिनी कांत सिंह को निलंबित कर दिया गया। चुनाव आयोग ने माना है कि ईवीएम के ट्रांसपोर्टेशन में प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया।
बहेड़ी की एसडीएम हटाई गईं, कूड़े की गाड़ी में मिली थी चुनाव सामग्री
बहेड़ी मतगणना स्थल पर मंगलवार को कूड़े की गाड़ी में पोस्टल बैलेट मिले थे। इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। तुरंत ही जिला प्रशासन ने बहेड़ी की एसडीएम को हटा दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार मामले में एसडीएम की चूक उजागर हुई है।