यूपी में जबर्दस्त सड़क हादसे में 6 फोटोग्राफरों की मौत
इटावा। यूपी में जबर्दस्त सड़क हादसे में 6 फोटोग्राफरों की मौत हो गयी है। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले सैफई क्षेत्र के नगला राठौर के पास बुधवार को दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 6 फोटोग्राफरों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर हैं। कार की हालत देखकर आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है कि उस समय कार की रफ्तार क्या रही होगी।
जानकारी के अनुसार एक फोटो स्टूडियो की टीम गांव में हो रही एक शादी के फोटो वीडियो शूट करने के लिए गई थी। शादी से लौटते समय उनकी कार का टायर फटने से कार बेकाबू होकर डीसीएम से टकरा गई, जिससे उसमें बैठे 6 फोटोग्राफरों की दर्दनाक मौत हो गई।
यूपी में जबर्दस्त हादसे में मारे गए लोगों में मंजीत शिव प्रसाद (27) धरबार, सधान (23) पुत्र गुलजार, कटरा कूपचंद्र, ब्रजमोहन (23) पुत्र महेश चंद्र मोहन, जसवंत नगर, विशेष (25) पुत्र मुनीम जसवंत नगर, करण (29) व एक अन्य शामिल है। कार में कुल 10 लोग सवार थे। इस दर्दनाक हादसे से जसवंतनगर में कोहराम मचा हुआ है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के इटावा में हुए हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को समुचित उपचार के दिए जाने के निर्देश दिए हैं।