यमकेश्वर। यमकेश्वर विधानसभा चुनाव का जो परिणामों में मेरी जीत हुई है, वह जीत सही मायनों में यमकेश्वर की जनता को समर्पित है, क्योंकि भाजपा द्वारा प्रत्याशी चयन का सर्वे हो या फिर चुनाव में मेरी शक्ति बनकर मेरेे साथ खड़े होने की बात, षड़यंत्र, अफवाहों के बीच भी जनता हमेशा मेरे साथ रही है।
यमकेश्वर की यह एकतरफा प्रचंड जीत यमकेश्वर की जनता की जीत है। मेरी जीत यमकेश्वर की जनता को समर्पित है। मेरी जीत तो आज से पांच साल बाद होगी जब यमकेश्वर की जनता मेरे किये विकास कार्यों पर अपनी मोहर लगायेगी और बतायेगी कि इस परीक्षा में यमकेश्वर की यह बेटी पास हुई या फेल।
मैं यह मानती हूं कि हम सभी भाजपा प्रत्याशी मोदी और योगी के नाम पर जीते हैं। धामी के नेतृत्व और भाजपा की विकास नीति ने हमारी जीत सुनिश्चित की। इसलिए अब हम सभी भाजपा विधायकों का फर्ज है कि हमारे द्वारा जनता के हित में केंद्र-राज्य की भाजपा सरकार द्वारा सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ क्षेत्र की जनता को मिले। एक बात हमें याद रखनी होगी कि यह जनता का अधिकार है और हमारा कर्तव्य। मैं यमकेश्वर की जनता के लिए समर्पित रहूंगी।
रेनू बिष्ट, नवनिर्वाचित विधायक, यमकेश्वर विधानसभा