होली पर मिलेगा मुफ्त सिलेंडर : योगी आदित्यनाथ
लखनऊ। होली पर यूपी के लोगों को मुफ्त सिलेंडर मिलेगा। विधानसभा चुनाव में योगी सरकार को मिले प्रचंड जनादेश के बाद जनता से किए गए वादों पर काम तुरंत शुरू कर दिया गया है। नई सरकार होली से पहले मुफ्त सिलेंडर की योजना बना रही है। नई सरकार के गठन की तस्वीर साफ होने पर मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
चुनावी वादे के मुताबिक पीएम उज्जवला योजना की सभी पात्र लाभार्थियों को होली तथा दीपावली पर मुफ्त सिलेंडर देना, 60 से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था तथा मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने की योजना के क्रियान्वयन से जुड़ी कार्रवाई पर विचार-विमर्श किया गया। इसके लिए मेधावी की परिभाषा तय कर इस संबंध में तैयारी करने का निर्देश दिया गया है।
संकल्प पत्र के प्रत्येक बिंदु पर गौर किया जा रहा है, जिन पर कार्य तुरंत किया जाना है। इसके अलावा जिन बातों पर अगले महीने कार्य होना है उन्हें भी चिन्हित किया जा रहा है। प्रदेश में लगभग एक करोड़ लाभार्थी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत बताए जा रहे हैं, जिस पर एक हजार करोड़ का अनुमान लगाया गया है। इसी तरह संकल्प पत्र के अन्य बिंदुओं पर भी विचार-विमर्श हुआ।