राजनाथ और मीनाक्षी चुनेंगे उत्तराखंड का अगला सीएम
देहरादून। उत्तराखंड में नेता विधायक दल के नेता चुनने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पर 19 या 20 मार्च संशय खत्म हो सकता है।
70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा 47 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने की स्थिति में है। मुख्यमंत्री को लेकर मंथन इसलिए चल रहा है क्योंकि पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए थे। हालांकि वह सीएम पद का चेहरा थे। ऐसे में नेताओं ने दिल्ली में अपनी-अपनी गोट बिठाने शुरू कर दी है। 19 या 20 मार्च को होने वाली बैठक में उत्तराखंड के दोनों पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी उपस्थित रहेंगी। केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सहमति मिलने के बाद मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी। 20 मार्च को नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण हो सकताल है।
धामी भाजपा की पहली पसंद हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी खुद धामी को सीएम का चेहरा घोषित किया था, लेकिन चुनाव हारने के कारण सीएम पद पर संशय बरकरार बना हुआ है। धामी के समर्थक लगातार उनके पक्ष में लाबिंग बनाने में जुटे हैं। यहां तक कि सात विधायकों ने धामी के लिए अपनी-अपनी सीट छोड़ने का ऐलान भी कर दिया है। उधर, सतपाल महाराज, धन सिंह रावत और अन्य दावेदारों ने भी अपने प्रयास तेज कर दिए हैं।