देहरादून। नए सीएम पर अभी कयास जारी है। पार्टी ने पुष्कर सिंह धामी और मदन कौशिक दिल्ली तलब किया है। उत्तराखंड में दो-तिहाई बहुमत मिलने के बाद भी मुख्यमंत्री को लेकर हो रहे विलंब के कारण अन्य कई दावेदार भी अपनी संभावनाएं तलाशने में लगे हुए हैं। हाईकमान के बुलावे पर पुष्कर सिंह धामी, मदन कौशिक और अजय कुमार दिल्ली रवाना हो गए हैं।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
नए सीएम पर चर्चा करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि उत्तराखंड के संबंध में आज दिल्ली में अहम बैठक होने वाली है, जिसमें मदन कौशिक और पुष्कर सिंह धामी के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन के महासचिव बीएल संतोष भी शामिल भी मौजूद रहेंगे।
ऐसा माना जा रहा है 19 मार्च को केंद्रीय पर्यवेक्षक देहरादून पहुंचेंगे और इसी दिन या अगले दिन भाजपा विधायक दल की बैठक हो सकती है, जिसमें विधायक दल के नेता का चुनाव होगा। पार्टी के निर्वाचित विधायकों को होली के बाद देहरादून आने को कहा गया है।
सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और सह पर्यवेक्षक मीनाक्षी लेखी को उत्तराखंड में नियुक्त कर दिया है। इसकी विधिवत सूचना प्रदेश कार्यालय को भी भेज दी गई है।