उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरराजनीति

‘द कश्मीर फाइल्स’ उत्तराखंड सहित कई राज्यों में टैक्स फ्री

Listen to this article

देहरादून। रातोंरात चर्चित हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देखने के लिए हुजूम उमड़ रहा है। सोमवार को भाजपा चुनाव अभियान समिति में लगी पूरी टीम ने एक सिनेमा हाल में द कश्मीर फाइल्स देखी। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में मानवीय घटनाओं को जो चित्रण किया गया है वह बहुत ही मार्मिक है।

19 जनवरी 1990 के दिन कश्मीर के इतिहास का सबसे काला अध्याय लिखा गया। अपने ही घर से कश्मीरी पंडितों को बेदखल कर दिया। सड़कों पर नारे लग रहे थे, ‘कश्मीर में रहना है, अल्लाहू अकबर कहना है।’ हिंदुओं के खिलाफ जहर उगला जा रहा था। उस रात को कश्मीरी पंडितों ने घाटी से पलायन कर लिया। उस समय घाटी में 75 हजार हिंदू परिवार थे, जो आज सिमटकर 800 बचे हैं।

इन्हीं घटनाओं पर आधारित विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ सिनेमा हाल में रिकार्ड तोड़ रही है। फिल्म अब नाटकीय रूप से ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा कर्नाटक, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में फिल्म टैक्स फ्री हो चुकी है। एमपी सरकार ने प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों को यह फिल्म देखने के लिए छुट्टी का ऐलान भी किया है।

सत्य को दबाने का प्रयास किया गया: मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि इस फिल्म के जरिए सच को बाहर लाया गया है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि सत्य को दबाने के लिए एक इकोसिस्टम काम करता है। सच को उजागर करने वाली इस तरह की फिल्में ज्यादा बननी चाहिए।

‘द कश्मीर फाइल्स’ उत्तराखंड सहित कई राज्यों में टैक्स फ्री

ताजा खबरों के लिए देखते रहें:- sarthakpahal.com

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

https://sarthakpahal.com/

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button