जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या
लखनऊ। जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गयी। अमेठी में मंगलवार देर रात राजापुर गांव के मजरे गुंगवाच में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर धारदार हथियार और लाठी डंडे चले। इस वारदात में पूर्व प्रधान, उनके माता-पिता और भाई समेत चार लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि पांच और लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें गौरीगंज संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
पूर्व प्रधान अमरेश यादव का जमीन के एक टुकड़े को लेकर पड़ोसी रामदुलारे से विवाद चल रहा था। जब मंगलवार को अमरेश इसी भूमि पर मोरंग गिरवा रहा था, तभी इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो बाद में खतरनाक मोड़ पर जा पहुंची।
अमेठी में अमरेश (42) को मृत घोषित करते हुए शेष को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में अमरेश के पिता संकठा (65), मां ननका उर्फ पार्वती (64) व बड़े भाई हनुमान (45) को भी मृत घोषित कर दिया गया। अन्य घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। मारपीट की घटना में एक साथ हुई चार मौतों को लेकर पैदा हुआ आक्रोश को देखते हुए गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। अमेठी समेत कई थानों की फोर्स गांव में तैनात है।