हिजाब विवाद में मुस्लिम संगठनों का आज कर्नाटक बंद
बेंगलुरु। कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के बाद हिजाब पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फैसले से नाराज मुस्लिम छात्राओं ने आज कर्नाटक बंद का आह्वान किया है। उडुपी में मुस्लिम छात्राओं ने बुधवार को भी कक्षाओं का बहिष्कार किया। इनका कहना है कि वे सिर पर बिना स्कार्फ कॉलेज नहीं आएंगी। इन छात्राओं ने अपनी परीक्षाओं का भी बहिष्कार कर दिया है। आज भी दर्जनों छात्राएं बुर्का और हिजाब में कॉलेज पहुंची थी, लेकिन उन्हें स्कूल में प्रवेश करने से रोक दिया गया।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
आमिर-ए-शरीयत कर्नाटक ने हाईकोर्ट के फैसले को निराशाजनक बताते हुए आज गुरुवार को प्रदेश बंद का आह्वान किया। एक वीडियो संदेश में आग्रह किया गया है कि मुस्लिम समुदाय कर्नाटक बंद में हिस्सा ले। मौलाना ने बंद के दौरान शांति बनाए रखने की अपील भी की।
अश्वथ नारायण ने कहा कि धमकियों का कोई असर नहीं
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो लोग हाईकोर्ट का फैसला अपने पक्ष में चाहते थे, उनकी धमकियों के आगे सरकार झुकने वाली नहीं है। हमें समझना होगा कि हम पहले भारतवासी हैं और फिर कन्नड़वासी। वहीं माकपा ने हिजाब पर कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को बिना किसी भेदभाव के शिक्षा हासिल के अधिकार को झटका करार दिया। पार्टी ने कहा कि यह फैसला मुस्लिम लड़कियों को शैक्षणिक संस्थानों से बाहर कर देगा।