शादी का झांसा देकर हरियाणा बेची जा रही थीं उत्तराखंड की बेटियां
बाजपुर। शादी का झांसा देकर एक युवती की खरीद-फरोख्त के मामले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने तीन महिलाओं समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि काशीपुर की एक युवती का सौदा अस्सी हजार में तय किया गया था। लड़कियों की जनसंख्या हरियाणा में कम होने के कारण वंश बढ़ाने के लिए उत्तराखंड से इनका खरीद-फरोख्त किया जा रहा था।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
सीओ आशीष भारद्वाज ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी कर आठ लोगों को पकड़ा। शादी का झांसा देने मामले में तीन महिलाएं शामिल हैं। पुलिस की भनक लगते ही दो आरोपी भाग निकले। युवती ने बताया कि दलालों ने रकम लेकर उसका सौदा किया था। वे उसे हरियाणा ले जा रहे थे। पुलिस ने मौके से एक कार, एक बाइक और छह मोबाइल बरामद किया है। इस टीम में शामिल युवती गंगानगर तिकोनिया लखीमपुर खीरी की बताई जा रही है जो कि वर्तमान में प्रीत विहार रुद्रपुर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के एक मामले में पकड़ी जा चुकी है।
गिरफ्तार आरोपियों में लखीमपुर खीरी निवासी लक्ष्मी, बाजपुर निवासी जमुना उर्फ सुनीता, पानीपत (हरियाणा) कुंवरपाल, सोनीपत (हरियाणा) निवासी नरेश और उसका भाई दिनेश, केलाखेड़ा निवासी गुरवचन सिंह, मुरादाबाद निवासी राजबाला, बगवाड़ा, रुद्रपुर निवासी राजा सिंह उर्फ राजू के खिलाफ धारा 370, 506 का मुकदमा दर्ज कराया गया है। काशीपुर निवासी राजीव चौहान और राजीवनगर बाजपुर निवासी विजेंद्र सिंह अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
काशीपुर की एक युवती ने हरियाणा निवासी व्यक्ति के हाथों बेचे जाने की सूचना दी थी। छानबीन में आरोप सही पाए गए। सूचना पर टीम ने दबिश देकर इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनके बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है। -चंद्रमोहन सिंह, एसपी काशीपुर