अगले मुख्यमंत्री को लेकर अभी भी ऊहापोह में भाजपा
देहरादून। अगले मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा में पिछले कई दिनों से चल रहा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा ने विधायक दल की बैठक बुलाई तो है, लेकिन बैठक कब होगी इसे लेकर भी कुछ नहीं कहा जा सकता। केंद्रीय पर्यवेक्षक भी अभी देहरादून नहीं पहुंचे हैं। शपथ ग्रहण समारोह राजधानी के परेड ग्राउंड में होगा और इसमें प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और भाजपा शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ उत्तराखंड के प्रमुख लोगों को आमंत्रक्षण पत्र भेजा गया है। राष्ट्रपति को भी निमंत्रण भेजा जा सकता है।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार को पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दिया गया। प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के लिए परेड ग्राउंड का चयन किया गया। इस बैठक के बारे में प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि बैठक में समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व होगा। मातृ शक्ति और पूर्व सैनिकों को भी बुलाया जाएगा।
बताते चलें कि विधायक दल की बैठक 20 मार्च को प्रस्तावित थी। लेकिन 19 मार्च की देर शाम तक विधायकों को इसकी अधिकृत सूचना नहीं दी गयी थी। शनिवार दोपहर मदन कौशिक ने मीडिया को बताया कि विधायकों की बैठक रविवार को ही होगी। लेकिन पार्टी के मीडिया प्रभारी ने भी 20 मार्च को विधायकों की बैठक होने की बात कही थी। अचानक यह फरमान आया कि अगले दो से तीन दिन में विधायकों की बैठक होगी। इससे कयास लगाए जा रहे हैं अभी तक सीएम का चेहरा तय नहीं हो पाया है। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 मार्च को खत्म हो रहा है। उससे पहले सभी विधायकों को अपने पद की शपथ लेनी होगी।