देहरादून। महिलाओं पर रंग लगाने के विवाद में चमोली जिले में होली के दौरान मारपीट की दो घटनाओं में 5 लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार होली के दौरान गोपेश्वर थाना क्षेत्र के मंडल में लोनिवि गेस्ट हाउस में सहायक अभियंता संदीप राणा व अल्प बचत अधिकारी अर्शित गोंदवाल अपने परिवार के साथ होली मनाने पहुंचे थे। यहीं पर कुछ अज्ञात युवकों ने वहां मौजूद महिलाओं पर अभद्रता करनी शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट पर आ गई। जिसका विरोध करने पर इन युवकों ने संदीप और अर्शित के सिर पर लोहे की राड से वार कर दिया, जिससे वे लहूलुहान हो गए।
सूचना मिलते ही विभागीय अन्य अधिकारियों व पुलिस ने उन्हें जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर िदया। घटना को अंजाम देने वाले युवक अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
वहीं दूसरी ओर जोशीमठ के तपोवन स्थिति गर्म पानी कुंड में नहाने के लिये अग्नि शमन विभाग के कुछ जवान पहुंचे। जहां स्थानीय युवाओं से उनकी कहासुनी हो गई। जिस पर अग्नि शमन विभाग के जवानों ने तीन युवकों को बुरी तरह से पीट कर घायल कर दिया। जिसके बाद उन्हें सीएचसी जोशीमठ में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर अवस्था को देखकर हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों घटनाओं में मुकदमें पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।