90 फीट ऊंचे ऐतिहासिक श्रीझंडेजी का देहरादून में आरोहण
देहरादून। 90 फीट ऊंचे ऐतिहासिक श्रीझंडे का आरोहण किया गया। दोपहर को एक बजकर 14 मिनट पर गिलाफ चढ़ाने की प्रक्रिया शुरु हुई। तीन बजकर पांच मिनट पर दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज की अगुआई में श्रद्धालुओं ने 90 फीट ऊंचे श्रीझंडे जी को लकड़ी से बनी कैंचियों के सहारे धीरे-धीरे खड़ा किया। तीन बजकर 22 मिनट पर झंडे जी का आरोहण होते ही वातावरण श्री गुरु राम राय महाराज की जय, जो बोले सो निहाल, सतश्री अकाल, सच्चे दरबार की जय, दरबार साहिब की जय आदि जयकारों से गूंज उठा। संगतें ढोल की थाप पर नृत्य करने लगीं। भावावेश में कई श्रद्धालुओं की आंखें भी नम हो गईं। इस दौरान दरबार परिसर में कीर्तन टीम ने गुरु महाराज के जयकारे लगाए।
24 मार्च को होगी नगर परिक्रमा
श्री दरबार साहिब देहरादून के सज्जादानशीन श्रीमहंद देवेंद्रदास महाराज की अगुआई में 24 मार्च को ऐतिहासिक नगर परिक्रमा होगी। नगर परिक्रमा सुबह साढ़े सात बजे शुरू होगी। परंपरानुसार श्रीझंडे जी के आरोहण के तीसरे दिन नगर परिक्रमा का आयोजन किया जाता है।
नगर परिक्रमा सहारनपुर चौक, कांवली रोड होते हुए श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल से बिंदाल पहुंचेगी। यहां से तिलक रोड, टैगोर विला, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बाम्बे बाग पहुंचेगी। इसके बाद ब्रह्मलीन श्रीमहंत साहिबान के समाधिस्थल पर मत्था टेकने के बाद सहारनपुर चौक होते हुए दोपहर 12 बजे नगर परिक्रमा श्री दरबार साहिब पहुंचकर संपन्न होगी। श्री इंदिरेश अस्पताल के पीआरओ भूपेंद्र रतूड़ी ने बताया कि अस्पताल की ओर से रोगियों को नि:शुल्क दवाइयां भी दी जा रही हैं, इसके अलावा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अस्पताल की डाक्टरों की टीम और एम्बुलेंस 24 घंटे उपलब्ध है।