देहरादून। कनखल में बैरागी कैंप की बजरीवाला बस्ती में मंगलवार दोपहर आग लग गई। हरिद्वार में आग की सूचना पर पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की टीम दोनों मौके पर पहुंची। आग से जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन लगभग तीन दर्जन झोपड़ियां राख हो गईं। आग ने एक के बाद आधी बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया। अग्निशमन की टीम काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। धुएं में चार महिलाएं बेहोश हो गईं और छह से ज्यादा लोग झुलस गए। बस्ती में अफरा-तफरी मचने से महिलाएं अपने बच्चों को लेकर बस्ती से बाहर की तरफ भागने लगीं।
आग इतनी भयंकर हो गई कि मायापुर के अलावा सिडकुल फायर स्टेशन से भी दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ीं। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बेरोश हुई चारों महिलाओं को अस्पताल भेजा गया। एफएसओ प्रताप राणा ने बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन झोपड़ियों में रखा सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
बरबादी देख फूट-फूटकर रोई महिलाएं
गंगा किनारे बजरीवाला बस्ती में दिहाड़ी मजदूर काम करते हैं। झोपड़ियों में रखा खाने-पीने का सामान और कपड़ों के अलावा जरूरी घरेलू सामान अग्निकांड में स्वाहा हो गया। आंखों के सामने सबकुछ तबाह होते महिलाएं फूट-फूटकर रोने लगी। हालांकि बस्ती में आग की सूचना पर कई सामाजिक संस्थाएं मदद करने को आगे आई हैं। दरअसल बस्ती में आग लगने की घटनाएं हर साल होती रहती हैं। गर्मियों में तेज हवा चलने के कारण छोटी सी चिंगारी भी भयंकर रूप ले लेती है।