मोदी, योगी की मौजूदगी में कल होगा धामी का राजतिलक
देहरादून। मोदी, योगी की मौजूदगी में पुष्कर सिंह धामी का राजतिलक कल परेड ग्राउंड में होने जा रहा है। केंद्रीय पर्यवेक्षक बनकर आए राजनाथ सिंह ने नए मुख्यमंत्री पद पर धामी के नाम पर मोहर लगाई थी। इसके बाद धामी पार्टी के वरिष्ठ विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया।
कल मोदी योगी की मौजूदगी में 23 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, योगी के अलावा अमित शाह भी पहुंचेंगे। शपथ ग्रहण को लेकर जिलाधिकारी ने डीाईजी के साथ परेड ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
शपथ ग्रहण में संत समाज भी होगा शामिल
संत समाज भी मुख्यमंत्री की ताजपोशी के लिए उन्हें आशीर्वाद देने के लिए शामिल होंगे। संतों के लिए अलग से मंच भी बनाया जा रहा है। विधायकों के लिए भी अलग मंच बनाने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम जुटी है।
खंडूड़ी के बाद दूसरी बार मुख्यमंभी बनेंगी धामी
जनरल बीसी खंडूड़ी के बाद पुष्कर सिंह धामी दूसरे राजनेता होंगे, जिन्हें उत्तराखंड का सीएम बनने का गौरव दोबारा हासिल होने जा रहा है। पहला कार्यकाल उनका केवल आठ महीने का था, अब उन्हें पांच साल के लिए सत्ता की बागडौर सौंपी गई है। बेशक धामी को दूसरी बार सीएम बनने का गौरव मिला है, लेकिन उनके सामने चुनौतियों का चक्रव्यूह खड़ा नजर आएगा। चक्रव्यूह का सबसे पहला द्वार उनके लिए छह माह के अंदर दोबारा चुनाव जीतना होगा।