एक ही परिवार के चार मासूम बच्चों की मौत से हड़कंप
कुशीनगर। कुशीनगर जिले के दिलीपनगर गांव के सिंसई लठउर टोला में आज सुबह तकरीबन जहरीली टॉफी खाने से चार मासूम बच्चों ने दम तोड़ दिया। चार मासूम बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया है। सुबह घर का दरवाजा खोलते ही बच्चों को घर के आगे दरवाजे पर टाफी पड़ी मिली। बच्चों ने लालच में टाफी खा ली। टाफी खाते ही चारों बच्चों की मौत हो गई। टाफी के अलावा नौ रुपये भी एक गठरी में बंधे मिले हैं। टाफी किसी जहरीले पदार्थ की मिलावट की आशंका व्यक्त की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम ने डीएम ओर सीएमओ को तत्काल मौके पर जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीड़ित परिवार को उचित सहायता दिए जाने तथा जांच के बाद बच्चों की मौत पर रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए हैं।
मृत बच्चों की पहचान रसगुल की पुत्री संजना छह वर्ष, स्वीटी तीन वर्ष, समर दो वर्ष और मायके आई रसगुल की बहन खुशबू के पुत्र आरुष पांच वर्ष के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस व तहसीलदार ने मासूम बच्चों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाते समय ही बच्चों ने दम तोड़ दिया। टाफी के रैपर पर गोल्ड आलमंड चाकलेट डिलाइट लिखा हुआ है।
परिवार वालों ने गांव के प्रेम, चौबस और बाला प्रसाद पर पुरानी रंजिश को लेकर हत्या का आरोप लगाया है। इसके अलावा पुलिस के खोजी कुत्ते भी सीधे इन्हीं लोगों के घर पर गए थे। जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी मिली तो गांव में लोगों का तांता लग गया है। एसडीएम ने बताया कि यह दुखद घटना है। इसकी गहनता से जांच कराई जाएगी। बच्चों की मौत पर जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
sarthakpahal.com देखते रहिए