कर्नाटक में अब एक और बवाल, मंदिरों में मुसलमानों की दुकानों पर बैन
बेंगलुरु। कुछ दक्षिणपंथी हिंदू समूह के सदस्यों ने बैनर लगाकर मंदिरों में लगने वाले मेलों में मुसलमानों की दुकानों पर बैन लगाने की मांग की है। अभी हिजाब विवाद को विराम भी नहीं लग पाया है कि ये एक और बवाल खड़ा होने वाला है। बैनरों में दर्शाया गया है कि जो लोग कानून का विरोध करते हैं, उन्हें यहां व्यापार की अनुमति नहीं दी जा सकती। हिजाब पर हाईकोर्ट के फैसले पर मुसलमानों द्वारा बुलाए गए बंद के बाद क्षेत्र के कई मंदिरों ने अपने त्योहारों में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी।
ये भी बताया जा रहा है भारी विरोध के बीच इन मेलोें की आयोजन समितियों ने भी इस अनुचित मांग के आगे घुटने टेक दिये हैं। दक्षिणपंथी हिंदू समूहों का कहना है कि हिजाब पर आए फैसले के बाद मुस्लिम संगठनों ने अपनी दुकानें बंद रखने का फैसला किया था। इसलिए मंदिरों में उन्हें वार्षिक मेले में स्टाल लगाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए। एक बवाल खत्म हुआ नहीं कि एक और धार्मिक विवाद पैदा होने के आसार हो गए हैं।
नीलामी में मुसलमानों के भाग लेने पर रोक
20 अप्रैल को होने वाले महालिंगेश्वर मंदिर के वार्षिक मेले के आयोजनों ने नीलामी में मुसलमानों के भाग लेने पर रोक लगा दी है। आयोजकों ने स्पष्ट किया है कि 31 मार्च को बोली में भाग लेने वाले केवल हिंदू ही पात्र हैं। इस विषय पर मंदिर के अधिकारी बातचीत करने को उपलब्ध नहीं थे।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/