नकली नोट छापने वाले गिरोह के दो लोग गिरफ्तार
रुड़की। नकली नोट छापने वाले दो सदस्यों को खानपुर पुलिस ने पकड़ा है। इन लोगों का धंधा हरिद्वार, बिजनौर, मुजफ्फरनगर सहित कई क्षेत्रों में सक्रिय था। बृहस्पतिवार को पत्रकार वार्ता में एसपी देहात परमेंद्र डोभाल ने बताया कि पुलिस को नकली नोट का कारोबार करने वाले लोगों की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस ने दल्लावाल गांव के पास एक क्विड कार को रोककर उसकी तलाशी ली।
सूचना पर पुलिस ने कार सवार सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार निवासी कुर्बान और झिंझाना, शामली उत्तर प्रदेश निवासी मनोज को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्बे से 100-100 के नकली नोट कुल मिलाकर 50 हजार की रकम बरामद हुई है। जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि प्रिंटर और कम्प्यूटर की मदद से नकली नोट की छपाई की जाती थी। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर स्कैनर, प्रिंटर, पेपर शीट, पेपर कटर भी बरामद कर लिया है। आरोपियों के अनुसार वे 50 और 100 के ही नकली नोट छापते थे। क्योंकि इन्हें खपाने में आसानी रहती है। एक नोट छापता था, जबकि दूसरा इन्हें बाजारों में खपाता था। उन्होंने बताया कि परचून, शराब और पेट्रोल पंप पर हम ज्यादातार नोट खपाते थे। ये नोट हूबहू असली जैसे लगते हैं।
पुलिस ने क्विड कार को सीज कर दिया है। एसपी देहात ने बताया कि आरोपियों का जाल हरिद्वार, बिजनौर, शाहपुर, मुजफ्फरनगर सहित कई अन्य क्षेत्रों में सक्रिय था। उन्होंने बताया कि इस धंधे में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
बाजार में चला चुके हैं लाखों के नोट
पुलिस को शक है कि आरोपी लाखों नोट बाजार में खपा चुके हैं। नकली नोट पुकड़े जाने के बाद आईबी की टीम भी सक्रिय हो गई है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस भी इसकी गहनता से जांच कर रही है।