गाजियाबाद से घूमने आये दो दोस्तों की डूबने से मौत
यमकेश्वर। गाजियाबाद से घूमने आए छह दोस्तों में से दो की रेत में पैर फिसलने से मौत हो गई। ये सभी मुनि की रेती थाना क्षेत्रांतर्गत नीम बीच के समीप गंगा में नहाने के लिए गए और हमेशा के लिए खो गए।
पुलिस की जानकारी के अनुसार शालीमार गार्डन साहिबाबाद जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश निवासी छह दोस्त शुक्रवार की सुबह ऋषिकेश घूमने आए थे। वह तपोवन के लक्ष्मण झूला स्थित एक होटल में ठहरे थे। होटल में नाश्ता पानी करने के बाद सभी युवक गंगा में नहाने के लिए तपोवन और नीम बीच के मध्य एक घाट पर नहाने चले गए। सुबह 11 बजे अचानक उनके पैर के नीचे से रेत फिसल जाने से दो युवक गहरे पानी में चले गए।
चार युवक तो किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर आ गए, लेकिन रजत खन्ना (21 वर्ष) पुत्र अनुज खन्ना तथा शुभम (25 वर्ष) पुत्र पदम सिंह दोनों निवासी शालीमार गार्डन साहिबाबाद जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश गहरे पानी में डूब गए। घूमने आए अन्य साथियों में चीख-पुकार मच गई। राफ्टिंग कर रहे अन्य पर्यटकों की उन पर नजर पड़ी तो उन्होंने तत्काल अपनी रेस्क्यू बोट मौके पर भेजी। जल पुलिस की टीम को भी सूचना दी गई। जल पुलिस टीम ने रेस्क्यू चलाकर दोनों युवकों को बाहर निकाला। 108 आपात सेवा की मदद से दोनों युवकों को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह ने घूमने आये दो युवकों के परिवारीजनों को सूचना भेज दी है। शवों का पंचनामा भरकर एम्स ऋषिकेश मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
sarthakpahal.com ताजा खबरों के लिए देखते रहिए