उत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरराजनीतिसामाजिक

योगी की दूसरी पारी, पहला धमाका, 3 महीने तक मुफ्त राशन

Listen to this article

लखनऊ। योगी की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है। लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक में बड़ा धमाका कर जनता के विश्वास को और मजबूत कर दिया है। यूपी में 15 करोड़ गरीब लोगों को आने वाले तीन महीने तक प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत राशन फ्री मिलता रहेगा। पहले यह अवधि मार्च 2022 को खत्म हो रही थी।

योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के 80 करोड़ और यूपी के 15 करोड़ गरीबों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। इस योजना के अन्तर्गत गरीबों को खाद्यान्न के अलावा साथ, नमक, चीनी और तेल भी दिया जाएगा। इससे राज्य के खजाने पर 3270 करोड़ का भार बढ़ेगा। प्रेस कांफ्रेंस में योगी के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आदि मौजूद रहे। यह नवगठित सरकार का पहला निर्णय है।

योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को 52 कैबिनेट मंत्रियों के साथ मख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इस चुनाव में जीत का मुख्य कारण मुफ्त राशन योजना को माना जा रहा था, जिसे ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने इस योजना को और तीन महीने जारी रखने पर मुहर लगा दी। प्रदेश सरकार अब 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर आगे की रणनीति बनाने में जट गई है। योगी की दूसरी पारी के धमाके से उम्मीद लगाई जा रही है कि यह योजना 2024 के चुनाव तक जारी रह सकती है। यूपी में भाजपा को मिले प्रचंड जनादेश को इसी परिप्रेक्ष्य में देखा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button