उत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरशिक्षासामाजिक

देश के 80 करोड़ लोगों को सितंबर तक मिलेगा फ्री राशन

Listen to this article

नई दिल्ली। देश के 80 करोड़ लोगों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पूरे देश में आगामी छह महीनों के लिए और बढ़ा दी गई है। अब इसका लाभ सितम्बर 2022 तक ले सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल में कहा कि ‘भारतवर्ष का सामर्थ्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में निहित है। इस शक्ति को और मजबूती देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने और बढ़ाकर दिया है। अब सितंबर 2022 तक इसे जारी रखने का निर्णय लिया है। देश के 80 करोड़ लोगों को पहले की तरह इसका लाभ सितम्बर 2022 तक मिलता रहेगा।’

मार्च 2020 में लागू हुई थी योजना
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को कोरोना महामारी की वजह गरीब लोगों के लिए अप्रैल-जून 2020 में लागू की गई थी। फिर इसे बढ़ाया जाता रहा है। इसके तहत सरकार देश के 80 करोड़ राशनकार्ड धारकों को मुफ्त राशन देती है। यदि राशन डीलर आपके कोटे के तहत अनाज देने से मना करता है नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल (NFSA) पर फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो NFSA की वेबसाइट https://nfsa.gov.in पर जाकर ई-मेल लिखकर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) की अवधि आगामी सितंबर यानी छह माह और बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस निर्णय से समाज के गरीब और कमजोर वर्गों के लोग लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड काल में गरीबों के लिए लागू की गई यह योजना सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button